कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता लक्ष्मण सावदी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनका दो दिन पहले ही बीजेपी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र का टिकट काट दिया था और इसके बाद उन्होंने बीजेपी से बगावत कर दी थी। बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। कर्नाटक में चुनाव से पहले इन दो दिनों में बीजेपी के चार विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक में क्या बीजेपी को इसके पूर्व नेता लक्ष्मण सावदी का छोड़ना भारी पड़ेगा? सावदी आख़िर कितने महत्वपूर्ण नेता हैं और राज्य की राजनीति पर इसका असर कितना पड़ेगा?