मध्यप्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सात पार्षद चुनाव जीत गए हैं। इसे मध्य प्रदेश की राजनीति में ओवैसी और उनकी पार्टी की धमाकेदार एंट्री माना जा रहा है। राजनीतिक हलकों में अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी क्या गुल खिलाएगी?