क्या महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में शामिल दलों के बीच कुछ खटपट चल रही है। संकेत कुछ ऐसे ही मिल रहे हैं क्योंकि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि सरकार द्वारा लिए जा रहे अहम फ़ैसलों में उसे शामिल नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर बातचीत करेंगे।
महाराष्ट्र: नाख़ुश है कांग्रेस, क्या ख़तरे में है उद्धव ठाकरे सरकार?
- महाराष्ट्र
- |
- 13 Jun, 2020
क्या महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में शामिल राजनीतिक दलों के बीच कुछ खटपट चल रही है?

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एक कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बातचीत करके फ़ैसले करते हैं। यहां तक कि कोरोना संकट और निसर्ग तूफान के मामले में भी यही हुआ। इससे महाराष्ट्र कांग्रेस ऐसा महसूस कर रही है कि उसे किनारे किया जा रहा है।’