महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल देशमुख और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने अदालत में अर्जी दायर कर मांग की है कि उन्हें 30 जून को होने वाले फ्लोर टेस्ट में वोट डालने का हक दिया जाए। बताना होगा कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं और इससे पहले उन्हें राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई थी।
फ्लोर टेस्ट: देशमुख और नवाब मलिक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के ताज़ा सियासी हालात में यह साफ दिखाई दे रहा है कि शिवसेना की अगुवाई वाली महा विकास आघाडी सरकार अल्पमत में आ चुकी है। ऐसे में उसके लिए एक-एक विधायक का वोट बेहद जरूरी है।

तब शिवसेना ने कहा था कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं तो फिर उन्हें विधान परिषद के चुनाव में मतदान करने से कैसे रोका जा सकता है। संजय राउत ने कहा था कि अदालत के पीछे कोई और खेल खेल रहा है।