महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल देशमुख और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने अदालत में अर्जी दायर कर मांग की है कि उन्हें 30 जून को होने वाले फ्लोर टेस्ट में वोट डालने का हक दिया जाए। बताना होगा कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं और इससे पहले उन्हें राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई थी।