1975 के जुलाई की शुरुआत की बात है। बिहार में भागलपुर शहर के टी एन बी कॉलेज के एक शिक्षक एक प्रश्नपत्र और कॉपी लेकर सेंट्रल जेल पहुँचे और इंटर मीडिएट के एक छात्र से कहा "आपकी परीक्षा अब जेल में ही होगी। ये प्रश्नपत्र और कॉपी लीजिए और तीन घंटे में लिख कर मुझे वापस कर दीजिए।" वो छात्र मैं था।