राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के बाद पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है। इन नेताओं की नाराजगी इस बात को लेकर है कि पार्टी ने किसी भी स्थानीय नेता को राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा।
राज्यसभा: उम्मीदवारों के चयन पर राजस्थान कांग्रेस में नाराजगी
- राजस्थान
- |
- 31 May, 2022
2014 के बाद से लगातार चुनावी शिकस्त खा रही कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के बाद बुरी तरह घिरती नजर आ रही है।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और यहां से उसने मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।
मुकुल वासनिक महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला का ताल्लुक हरियाणा से और प्रमोद तिवारी का संबंध उत्तर प्रदेश से है। इस लिहाज से यह तीनों ही नेता राजस्थान के लिए बाहरी हैं।