loader
राजपूतों की पंचायत का फाइल फोटो

मुजफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर में भाजपा के खिलाफ क्यों नहीं थमा राजपूतों का गुस्सा

टिकट देने में राजपूत समुदाय की कथित उपेक्षा भाजपा को महंगी पड़ने जा रही है। तीन जिलों में राजपूतों ने भाजपा प्रत्याशियों के बहिष्कार का फैसला किया है। ये तीन लोकसभा क्षेत्र हैं- मुजफ्फरनगर, कैराना और सहारनपुर। पीटीआई के मुताबिक किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इलाके के प्रमुख राजपूत नेता ठाकुर पूरन सिंह ने मंगलवार को खेड़ा इलाके में 'महापंचायत' बुलाई थी. इसमें मुज़फ़्फ़रनाग में फैले चौबीसा राजपूत समुदाय ने भाग लिया। पीटीआई के मुताबिक सिंह ने कहा, "यह बहिष्कार भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट वितरण में राजपूत समुदाय की उपेक्षा करके उनका अपमान करने के विरोध में किया जा रहा है।"

राजपूतों ने हालांकि पहली पंचायत सहारनपुर के ननौता कस्बे में 6 अप्रैल को थी लेकिन उसके बाद उनकी पंचायतों का सिलसिला रुका नहीं। बताते हैं कि बीच में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन राजपूतों ने समझौते की पेशकश ठुकरा दी।
ताजा ख़बरें
उन्होंने कहा, "इन क्षेत्रों में राजपूत समुदाय के लोग भाजपा उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे बल्कि उनके स्थान पर अन्य दलों के किसी अन्य मजबूत दावेदार को चुनेंगे।"

बीजेपी ने मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान और कैराना लोकसभा सीट से प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है। बालियान और चौधरी दोनों ही जाट समुदाय से आते हैं और मौजूदा सांसद हैं। सहारनपुर में बीजेपी ने राघव लखनपाल शर्मा को मैदान में उतारा है। 'महापंचायत' ने दावा किया कि उनके द्वारा लिए गए फैसले पश्चिमी यूपी में बीजेपी के पतन का कारण बनेंगे।
राजपूतों की नाराजगी की शुरुआत गुजरात से हुई। पटेल समुदाय से आने वाले बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रियों पर टिप्पणी कर दी। राजकोट में दलित समुदाय में भजन समारोह में भाग लेने के दौरान रूपाला ने टिप्पणी की कि दलित डटे रहे हैं, लेकिन राजपूत/क्षत्रियों का 'रोटी-बेटी संबंध' कहां था। यहाँ तक कि राजाओं और राजघरानों ने भी अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिए, उनके साथ पारिवारिक संबंध बनाए, उनके साथ रोटी बाँटी और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे की। लेकिन हमारे रुखी समाज (एक दलित समुदाय) ने न तो अपना धर्म बदला और न ही ऐसे संबंध स्थापित किए। हालाँकि उन्हें सबसे अधिक सताया गया।' इस टिप्पणी ने गुजरात के क्षत्रियों को आंदोलित कर दिया।
क्षत्रियों ने मोर्चा खोल दिया। रूपाला के समर्थन में जब पाटीदार समुदाय का संगठन आया और पोस्टर चिपकाए तो चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह कहते हुए पोस्टर हटा दिए कि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। राजपूत समुदाय के लोग अब रूपाला को उम्मीदवारी से हटाने की मांग कर रहे हैं। इस चुनाव में राजकोट से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए रूपाला द्वारा कई बार माफी मांगने के बावजूद विरोध कम नहीं हो पा रहा है। 
गुजरात से उठी चिंगारी पश्चिमी यूपी में पहुंची लेकिन इसमें राजपूतों ने यह मांग भी जोड़ दी कि भाजपा लगातार राजपूतों की राजनीतिक रूप से उपेक्षा कर रही है। नानौता कस्बे में आयोजित पंचायत में हरियाणा, राजस्थान और गुजरात सहित राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समुदाय के नेताओं ने भाग लिया। यानी यह पंचायत यूपी स्तर की न होकर अखिल भारतीय बन गई।

उत्तर प्रदेश से और खबरें
ननौता की पंचायत में किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष और क्षत्रिय समुदाय के नेता ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि समुदाय के सदस्य उस पार्टी का समर्थन करेंगे, जो भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए बेहतर स्थिति में होगी। सिंह ने कहा, ''हमने हमेशा भाजपा का समर्थन किया है, लेकिन भाजपा राजपूत नेताओं को दरकिनार कर रही है... लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के वितरण में हमारे समुदाय को नजरअंदाज किया गया है।'' बता दें कि गाजियाबाद से जब वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को भाजपा ने खड़ा किया तो उसका भी राजपूतों ने विरोध किया था। यह सिलसिला उसी समय से चल रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें