बीएसपी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को आगरा में पार्टी की पहली चुनावी जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया। मायावती ने इस दौरान कांग्रेस, सपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
आगरा में कांग्रेस, सपा और बीजेपी पर बरसीं मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Feb, 2022

मायावती ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियां जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने पर ही केंद्रित रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया था और बीएसपी ने संघर्ष के बाद इसे वीपी सिंह की सरकार से लागू करवाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तब उसे दलित वर्ग का कोई ख्याल नहीं रहता।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बीजेपी की सरकारों में भी उत्तर प्रदेश की जनता बहुत परेशान रही है।

























