loader

आगरा में कांग्रेस, सपा और बीजेपी पर बरसीं मायावती 

बीएसपी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को आगरा में पार्टी की पहली चुनावी जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया। मायावती ने इस दौरान कांग्रेस, सपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया था और बीएसपी ने संघर्ष के बाद इसे वीपी सिंह की सरकार से लागू करवाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तब उसे दलित वर्ग का कोई ख्याल नहीं रहता।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बीजेपी की सरकारों में भी उत्तर प्रदेश की जनता बहुत परेशान रही है। 

मायावती ने कहा कि सपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में गुंडों, बदमाशों, माफियाओं और अराजक तत्वों का राज रहा और सपा सरकार में ही मुजफ्फरनगर का कांड हुआ।

मायावती ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियां जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने पर ही केंद्रित रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश में अपराध बढ़े हैं और दलित व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रबुद्ध वर्ग भी खासा परेशान रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला और लोगों को उत्तर प्रदेश से पलायन करना पड़ा है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वह बीएसपी के उम्मीदवारों को जीत दिलाए। मायावती ने कहा कि बीएसपी की सरकार में बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों का विकास किया गया था।

ताज़ा ख़बरें

दलित समुदाय में पकड़

मायावती पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही आती हैं और यहां के दलित समुदाय में उनकी जबरदस्त पकड़ है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का यह कोर वोटर कभी भी बहुत ज्यादा उन्हें छोड़कर नहीं गया है और बीएसपी को उम्मीद है कि इस बार भी पार्टी को दलित मतदाताओं के साथ ही सोशल इंजीनियरिंग के चलते बाकी जातियों के मतदाताओं का भी वोट मिलेगा। 

लेकिन देखना होगा कि इस बार के चुनाव में क्या दलित मतदाता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन के साथ जाते हैं या फिर मायावती का ही साथ देते हैं। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट और मुसलमान मतदाताओं के बाद दलित मतदाता सबसे ज्यादा संख्या में हैं।

बीएसपी का बाकी दलों के मुकाबले सोशल मीडिया पर भी प्रचार कम है और इससे बीएसपी के समर्थक थोड़ा निराश दिखाई देते हैं। उत्तर प्रदेश की दलित आबादी में से 50 फीसद से ज्यादा मतदाता जाटव बिरादरी के हैं। 
Mayawati in Agra and Dalit politics in UP election 2022 - Satya Hindi

मायावती इसी बिरादरी से आती हैं और इस वर्ग के मतदाता मायावती को ही अपना नेता मानते हैं। लेकिन इस बार आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी चुनाव मैदान में हैं और वह भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही आते हैं और दलित समाज से हैं। ऐसा लगता है कि वह मायावती के दलित मतदाताओं में सेंध लगा सकते हैं।

अहम हैं दलित मतदाता 

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 84 सीटें दलित समुदाय के लिए आरक्षित हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इनमें से 70 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 2012 में जब समाजवादी पार्टी ने सरकार बनाई थी तो उसे इन 84 सीटों में से 58 सीटों पर कामयाबी मिली थी। इसी तरह 2007 में जब बीएसपी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी तो वह इनमें से 62 सीटें जीतने में सफल रही थी। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में दलित मतदाता जिस पार्टी का खुलकर साथ देते हैं वह राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जब बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें मिली थीं, तब भी उसे 22% से ज्यादा वोट मिले थे, यानी उसके समर्थक उसके साथ खड़े रहे थे।  

देखना होगा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में अब तक शांत दिख रही बीएसपी क्या सोशल इंजीनियरिंग के जरिए कोई बड़ा उलटफेर कर पाएगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें