अफ़ग़ानिस्तान में 'तालिबान की बर्बरता' है, लेकिन अगले कुछ महीने में चुनाव का सामना करने वाले यूपी के देवबंद शहर में एटीएस सेंटर खोलने का फ़ैसला किया गया है। एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड। सरकार से जुड़े लोगों का कहना है कि एटीएस सेंटर के लिए 'युद्ध स्तर पर तैयारियाँ' शुरू हो गई हैं। आख़िर इतनी तेज़ी क्यों है? अफ़ग़ानिस्तान में ताज़ा घटनाक्रम को लेकर केंद्र में भी ऐसी तेज़ी की ख़बरें नहीं हैं तो यूपी में आख़िर ऐसा क्या हो गया?
अफ़ग़ान में 'तालिबान की बर्बरता के बीच यूपी के देवबंद में एटीएस सेंटर'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Aug, 2021
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा है कि देवबंद में एटीएस सेंटर खुलेगा। उन्होंने तालिबान के कब्जे और देवबंद में एटीएस सेंटर में संबंध जोड़ने की कोशिश की है।

इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी के ट्वीट से भी मिल सकता है। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे और देवबंद में एटीएस सेंटर में संबंध जोड़ने की कोशिश की है।