loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/शलभ मणि त्रिपाठी

अफ़ग़ान में 'तालिबान की बर्बरता के बीच यूपी के देवबंद में एटीएस सेंटर'

अफ़ग़ानिस्तान में 'तालिबान की बर्बरता' है, लेकिन अगले कुछ महीने में चुनाव का सामना करने वाले यूपी के देवबंद शहर में एटीएस सेंटर खोलने का फ़ैसला किया गया है। एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड। सरकार से जुड़े लोगों का कहना है कि एटीएस सेंटर के लिए 'युद्ध स्तर पर तैयारियाँ' शुरू हो गई हैं। आख़िर इतनी तेज़ी क्यों है? अफ़ग़ानिस्तान में ताज़ा घटनाक्रम को लेकर केंद्र में भी ऐसी तेज़ी की ख़बरें नहीं हैं तो यूपी में आख़िर ऐसा क्या हो गया?

इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी के ट्वीट से भी मिल सकता है। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्जे और देवबंद में एटीएस सेंटर में संबंध जोड़ने की कोशिश की है। 

इनके ट्वीट से ऊपरी तौर पर कुछ भी मतलब निकलता हो, लेकिन चुनाव से पहले इसका जो संदेश देने की कोशिश की गई है, उसे पहचानना उतना मुश्किल नहीं है। एक अन्य ट्वीट में शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा भी है, 'देवबंद में यूपी ATS की यूनिट अभी खुली भी नहीं कि इसी बीच आतंकियों के पैरोकारों और उनके मुकदमे वापस लेने वालों के पेट में भीषण दर्द शुरू हो गया है।'

सहारनपुर का शहर देवबंद इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम देवबंद के लिए प्रसिद्ध है। दारुल उलूम देवबन्द ने वेबसाइट पर लिखा है कि दारुल उलूम देवबन्द केवल इस्लामी विश्वविद्यालय ही नहीं एक विचारधारा है जो अंधविश्वास, कूरीतियों व आडम्बरों के विरूद्ध इस्लाम को इसके मूल और शुद्ध रूप में प्रसारित करता है। यह मदरसा मुख्य रूप से उच्च अरबी व इस्लामी शिक्षा का केंद्र बिन्दु है। दारुल उलूम देवबन्द की आधारशिला 30 मई 1866 में हाजी आबिद हुसैन व मौलाना क़ासिम नानौतवी द्वारा रखी गयी थी। 

ताज़ा ख़बरें

यह देवबंद अक्सर दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहा है और उनके द्वारा इसकी आलोचना की जाती रही है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि एटीएस की देवबंद इकाई के लिए क़रीब 2,000 वर्ग मीटर ज़मीन का अधिग्रहण किया गया है, और यह लखनऊ में मौजूदा एटीएस केंद्र के अलावा कई योजनाओं में से एक है। अधिकारी ने ही कहा है कि ऑपरेशन की दृष्टि से यह स्थान महत्वपूर्ण और संवेदनशील है।

यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर कहा है, 'एटीएस और स्पेशल टास्क फोर्स को और मज़बूत करने और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, यूपी सरकार प्रयास कर रही है और आवश्यक अनुदान प्रदान किया जा रहा है... एटीएस द्वारा मेरठ, भारत-नेपाल सीमा, बहराइच, श्रावस्ती, आगामी जेवर हवाई अड्डा, सहारनपुर में देवबंद सहित कई अन्य स्थानों पर भूमि की पहचान की गई है और अधिग्रहण किया गया है। ऑपरेशन की दृष्टि से ये स्थान महत्वपूर्ण और संवेदनशील हैं।'

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

उन्होंने कहा, 'देवबंद उत्तरांचल और हरियाणा सीमा पर है और यह राज्य के पश्चिमी हिस्सों में हमारी पहुँच, उपस्थिति और संचालन दक्षता बढ़ाने में हमारी मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है।' 'द इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में एडीजी ने कहा कि देवबंद 'हर कोण से एक रणनीतिक स्थान' है, और एक संभावित निशाना है। उन्होंने कहा, 'देवबंद में यूनिट शुरू करने का फ़ैसला न तो किसी को चिढ़ाने और न ही किसी को परेशान करने के लिए है'।

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि वे पश्चिमी यूपी में एटीएस की कुछ उपस्थिति चाहते थे क्योंकि यह लखनऊ से बहुत दूर है, और देवबंद को इसलिए चुना गया क्योंकि वहां जमीन उपलब्ध थी। 

रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने भी देवबंद में एटीएस सेंटर खोले जाने के फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा है कि यह दूरदृष्टि वाला फ़ैसला है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें