अल कायदा चीफ एयमन अल जवाहिरी को अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में खत्म कर दिया। अब सवाल ये है कि अगला अल कायदा चीफ कौन होगा। इस बारे में अल कायदा ने अपनी कोई योजना तैयार नहीं की थी, क्योंकि उसे अल जवाहिरी के इस तरह मारे जाने का दूर-दूर तक ऐसी कोई आशंका नहीं थी। लेकिन अमेरिका ने इस रविवार को उसे मार गिराया।