अल कायदा चीफ एयमन अल जवाहिरी को अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में खत्म कर दिया। अब सवाल ये है कि अगला अल कायदा चीफ कौन होगा। इस बारे में अल कायदा ने अपनी कोई योजना तैयार नहीं की थी, क्योंकि उसे अल जवाहिरी के इस तरह मारे जाने का दूर-दूर तक ऐसी कोई आशंका नहीं थी। लेकिन अमेरिका ने इस रविवार को उसे मार गिराया।
कौन होगा अगला अल कायदा चीफ, चार नामों में कौन है सबसे आगे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद अल कायदा चीफ की कुर्सी खाली हो गई है। अल कायदा के चार नामी आतंकी इसके दावेदार हैं। इजिप्ट का यह पूर्व कर्नल विस्फोटक विशेषज्ञ है। जानिए बाकी तीन और कौन हैं। फिलहाल अल कायदा कमजोर हो चुका है और उसका बस नाम ही बचा है।

सैफ अल अदेल बन सकता है अल कायदा चीफ। फोटो एफबीआई