महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के जिस नुस्खे को दूसरे राज्यों में आजमाने की होड़ लगी है उसका आख़िर सच क्या है? बीजेपी या एनडीए की जीत की वजह क्या है? यदि जीत की वजहें गड़बड़ियों के रूप में सामने आईं तो क्या चुनाव आयोग कुछ कार्रवाई करेगा? वैसे, एनडीए की जीत के दो वर्जन हैं। एक बीजेपी का और दूसरा विपक्षी दलों का। बीजेपी जीत की सबसे बड़ी वजह लाडकी बहिन योजना को मानती है तो विपक्षी दल चुनाव से पहले चौंकाने वाले अंदाज़ में क़रीब 47 लाख वोटों के बढ़ जाने और ईवीएम में पड़े वोटों में कथित गड़बड़ियों को बड़ी वजह मानते हैं। तो सवाल है कि क्या इसी फॉर्मूले को आगे भी आजमाने की रणनीति है और यह जारी ही रहेगा?
बीजेपी जिन दो बड़ी वजहों से महाराष्ट्र चुनाव जीती थी, दोनों में फँसी?
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र चुनाव में राज्य की वयस्क आबादी से ज़्यादा वोटर कैसे हो गए थे? अयोग्य महिलाओं को लाडकी बहिन योजना का पैसा क्यों दिया गया? इस पर क्या चुनाव आयोग कुछ कार्रवाई करेगा?

इस सवाल का जवाब पिछले साल हुए महाराष्ट्र चुनाव, उसके नतीजों और बाद में चुनाव को लेकर आए डेटा और रिपोर्टों में मिलता है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पिछले साल नवंबर में हुए थे। एग्ज़िट पोल ने मिलाजुला नतीजा रहने की संभावना जताई थी। कुछ में महायुति की जीत की भवियष्यवानी की गई थी तो कुछ में त्रिशंकु विधानसभा की और एक में तो एमवीए की जीत की भविष्यवाणी की गई थी। लेकिन जब नतीजे आए तो उसमें महायुति ने क्लीनस्विप कर दिया। महायुति ने 235 सीटें जीत लीं और एमवीए सिर्फ़ 50 सीटों पर सिमट गया। चौंकाने वाले इन नतीजों ने ही विपक्षी दलों और चुनाव में दिलचस्पी रखने वालों को आँकड़ों की खोजबीन करने पर मजबूर किया।