महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के जिस नुस्खे को दूसरे राज्यों में आजमाने की होड़ लगी है उसका आख़िर सच क्या है? बीजेपी या एनडीए की जीत की वजह क्या है? यदि जीत की वजहें गड़बड़ियों के रूप में सामने आईं तो क्या चुनाव आयोग कुछ कार्रवाई करेगा? वैसे, एनडीए की जीत के दो वर्जन हैं। एक बीजेपी का और दूसरा विपक्षी दलों का। बीजेपी जीत की सबसे बड़ी वजह लाडकी बहिन योजना को मानती है तो विपक्षी दल चुनाव से पहले चौंकाने वाले अंदाज़ में क़रीब 47 लाख वोटों के बढ़ जाने और ईवीएम में पड़े वोटों में कथित गड़बड़ियों को बड़ी वजह मानते हैं। तो सवाल है कि क्या इसी फॉर्मूले को आगे भी आजमाने की रणनीति है और यह जारी ही रहेगा?