'उसे कोई पसंद नहीं करता। कोई नहीं। वह अमरीका की पहली औरत राष्ट्रपति नहीं बन सकती। कभी नहीं। जानते हैं उस पागल बर्नी से भी अधिक वामपंथी कौन है? कमला'
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस या कामाला!
- वक़्त-बेवक़्त
- |

- |
- 14 Sep, 2020


असल बात यह है कि ट्रम्प को अपनी तरफ बहुमत को खींचना है। इसलिए वे एक बाहरी का हौवा खड़ा कर रहे हैं, जिससे डरकर या जिससे नफ़रत की वजह से लोग उनकी तरफ आ जाएँ। बाहरी और भीतरी का भेद करना सबसे आसान माना जाता है क्योंकि यह माना जाता है एक बाहरी होता है और एक भीतरी। इसलिए जो भारत में बाहरी और भीतरी के भेद पर लोगों का बँटवारा और फिर अपना चुनाव करते हैं, वे ट्रम्प का विरोध भी नहीं कर सकते।
अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थकों की हर्षध्वनि हर वाक्य के बाद सुनी जा सकती है। हर वाक्य के बाद ट्रम्प ठहरते हैं, जिससे उनके समर्थक उनको शाबाशी दे सकें। फिर वे कहते हैं: 'और क्या नाम है उसका? कामाला! कामाला! कामाला!” फिर वे ठहरते हैं और अपनी समर्थक भीड़ को इशारा करते हैं। ट्रम्प बार-बार कमला का नाम विकृत करके, नाम के हरेक अक्षर को बार-बार खींच-खींच कर बोलते हैं। भीड़ को आनंद आ जाता है।

























