क्या गायें हमारे देश में सिर्फ़ राजनीति के लिए ही इस्तेमाल की जाती हैं या सरकार को वाक़ई उनकी चिंता है? महाराष्ट्र में पशु गणना के जो आँकड़े आए हैं उसके हिसाब से तो गाय या गोवंश राजनीतिक खेल ज़्यादा नज़र आता है और सरकार द्वारा उनके संवर्धन और संरक्षण के लिए किए गए उपाय कम।