भारत सरकार के लिए समस्याएँ बढ़ती जा रही हैं। चीन और नेपाल के साथ बढ़ते टकराव के बीच अब इसलामिक देशों के संगठन ओआईसी ने भी मोर्चा खोल दिया है। अनुच्छेद 370 पर ओआईसी का सख़्त रवैया सामने आया है। ओआईसी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और मूल निवासियों से संबंधित नए नियम लागू किए जाने को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है।
इसलामिक देशों के रूख़ बदलने से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी?
- विचार
- |
- |
- 23 Jun, 2020

(फ़ाइल फ़ोटो)
अनुच्छेद 370 पर ओआईसी ने भारत को झटका दिया है। इसलामी देशों के संगठन ने कहा है कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों का समर्थन करता रहेगा।
ओआईसी के इस रुख़ से भारत की चिंता बढ़नी लाज़िमी है, क्योंकि अभी तक वह उसे इस तरह की कार्रवाई से रोके रहने में कामयाब रहा था। इस घटनाक्रम की एक अहम बात यह भी है कि यह एक तरह से पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी भी है। पाकिस्तान कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही ओआईसी को भारत के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अख़्तियार करने के लिए दबाव डाल रहा था, मगर उसे अब जाकर इसमें सफलता मिल पाई है।