गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सोनू निगम ने हिंदुस्तानी फ़िल्म संगीत परंपरा में ‘अमरत्व’ हासिल कर चुके दिवंगत महान गायक मो. रफ़ी साहब को जिस अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी वह हैरान करने वाला है। सोनू निगम ने कहा कि “वो नमाज़ी आदमी थे। मुसलमान थे फिर भी भजन गाते थे जैसे कोई हिंदू गा रहा हो। मुझे समझ नहीं आता कि आख़िर वो गायकी में धर्म-परिवर्तन कैसे कर लेते थे?”