बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के कुछ घंटे बाद जब उम्मदवारों की पहली सूची जारी की तो उसमें वसुंधरा राजे के कई वफादारों के नाम नहीं थे। राजपाल सिंह शेखावत, नरपत सिंह राजवी और रोहिताश्व शर्मा जैसे वसुंधरा के वफादारों का टिकट कट गया है और उनके विरोधियों को टिकट दिया गया है।
राजस्थान बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में क्या वसुंधरा खेमा दरकिनार?
- राजस्थान
- |

- |
- 10 Oct, 2023


राजस्थान में बीजेपी के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा के मायने क्या हैं? वसुंधरा राजे के चेहरा आगे क्यों नहीं किया गया? इन सवालों से इतर उम्मीदवारों की पहली सूची में क्या वसुंधरा खेमे को तवज्जो मिली?
जयपुर के विद्याधर नगर से दीया कुमारी की उम्मीदवारी तय की गई है। और इसके साथ ही इस सीट पर भैरों सिंह शेखावत के परिवार का वर्चस्व खत्म हो गया है। पूर्व उपराष्ट्रपति के दामाद नरपत सिंह राजवी ने 2018 सहित कई बार यह सीट जीती थी। अब ऐसी अटकलें थीं कि उनके बेटे अभिमन्यु उनकी जगह लेंगे। लेकिन सोमवार को आई बीजेपी की पहली सूची ने साफ़ कर दिया कि दीया कुमारी उम्मीदवार होंगी।




























