मध्य प्रदेश के गुना शहर से किसान परिवार पर पुलिस की बर्बरता की तसवीरें सामने आयी हैं। यहां पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से दुःखी होकर एक किसान दंपत्ति ने जहर पी लिया। किसान की पत्नी की हालत गंभीर है। पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी गई है।
गुना में दलित परिवार की फसल पर चला बुलडोज़र, दंपत्ति ने पिया जहर
- मध्य प्रदेश
- |

- |
- 16 Jul, 2020


दलित परिवार को पीटते पुलिसकर्मी।
गुना शहर के पीजी काॅलेज से लगी सरकारी जमीन पर राजकुमार अहिरवार नामक दलित शख्स लंबे अर्से से खेती कर रहा था। लेकिन सरकारी अमले ने उसकी फसल पर बुलडोज़र चला दिया।
मामला गुना शहर के पीजी काॅलेज से लगी सरकारी जमीन का है। इस जमीन पर राजकुमार अहिरवार नामक दलित शख्स लंबे अर्से से खेती कर रहा था। मंगलवार को एसडीएम की अगुवाई में अतिक्रमण विरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस भी साथ थी।























