पिछले 4 साल से एक-दूसरे को शह देते आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'युद्ध का मैदान' अब यूपी विधानसभा चुनाव बनने जा रहा है। दोनों नेता अति महत्वाकांक्षी हैं। दोनों का स्वभाव और प्रकृति लगभग एक जैसी है। लेकिन योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी के राजनीतिक कौशल में पासंग भर नहीं हैं। मोदी का करिश्मा यह है कि उन्होंने उत्तर भारत के केंद्र वाली हिंदुत्व की राजनीति की पहली प्रयोगशाला गुजरात को बना दिया। आज गुजरात 'हिंदू राष्ट्र' का मॉडल बन गया है। लेकिन हिन्दुत्व का मॉडल यूपी में अभी तक कामयाब नहीं हुआ है।