कोरोना वायरस का असर फेफड़े ही नहीं, बल्कि किडनी पर भी घातक हो रहा है। यानी कोरोना के गंभीर मरीज़ों को बचाने में सिर्फ़ वेंटिलेटर ही काफ़ी नहीं है, बल्कि अब किडनी की डायलिसिस मशीन की भी उतनी ही ज़रूरत है। अब तक इस पर ज़ोर रहा था कि गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर ही काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। फ़िलहाल, कोरोना मरीज़ों में किडनी फ़ेल होने के मामले काफ़ी ज़्यादा आ रहे हैं और अमेरिका किडनी की डायलिसिस मशीनों की कमी के गंभीर संकट का सामना कर रहा है।