उत्तर प्रदेश में क्या सांड और अन्य आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों और टीचरों की ड्यूटी लगने वाली है। दरअसल, आरएलडी (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज एक सरकारी पत्र शेयर करते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है।
यूपी में सरकारी टीचर क्या अब आवारा पशु भी पकड़ेंगे?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है। सरकारी दस्तावेज से जाहिर हुआ है कि अब सरकारी टीचरों की ड्यूटी पशु पकड़ने में भी लगाई जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी की चुनावी सभा बिजनौर में कहा था कि 10 मार्च (नतीजे वाले दिन) के बाद मैं आवारा पशुओं की समस्या को खत्म करने के लिए मास्टरप्लान योगी सरकार से लागू कराऊंगा। रालोद अध्यक्ष जयंत ने आज ट्वीट में कहा कि क्या यही वो मास्टरप्लान था, जिसका ज़िक्र प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में किया था - ‘10 मार्च को दोबारा सरकार बनने पर आवारा पशु के लिए ऐसा इंतजाम किया जाएगा जिससे गोबर से भी पशुपालकों की कमाई हो’!