उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की वेबसाइट को कथित तौर पर हैक किए जाने की ख़बरों पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जाँच होनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं इसे सरकार से संरक्षण प्राप्त तो नहीं है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध को राज्य का संरक्षण तो नहीं: अखिलेश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Aug, 2021
उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट को कथित तौर पर हैक किए जाने की ख़बरों पर सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जाँच होनी चाहिए। उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं इसे सरकार से संरक्षण प्राप्त तो नहीं है।

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया उस ख़बर पर आई है जिसमें अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट को हैक करने और सैकड़ों फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने के आरोप में 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीसीए की डिग्री रखने वाले आरोपी विपुल सैनी को दो दिन पहले सहारनपुर ज़िले से गिरफ्तार किया गया। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।