उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नेपाली युवक का सिर जबरन मुड़वा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वाराणसी के रहने वाले अरुण पाठक ने इसे फ़ेसबुक पर शेयर किया था। बताया गया है कि पाठक विश्व हिंदू सेना नाम के संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
यूपी: नेपाली युवक का सिर मुड़ाया, लगवाए ‘जय श्री राम’ और ‘केपी ओली मुर्दाबाद’ के नारे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Jul, 2020
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नेपाली युवक का सिर जबरन मुड़वा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस मामले में नेपाल के राजदूत निलांबर आचार्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
वीडियो में दिख रहा है कि नेपाली युवक का सिर मुड़वाया जा रहा है और उसके सिर पर जय श्री राम लिख दिया गया। इसके अलावा युवक से जय श्री राम, नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए गए। इस दौरान वहां खड़े बाक़ी लोगों ने भी जमकर नारेबाज़ी की।