फ्रांस में कोरोना संक्रमण एक बार नियंत्रित हो गया था। 27 मई को एक दिन में सिर्फ़ 191 नये केस आए थे। लेकिन अब 25 अक्टूबर को एक दिन में 52 हज़ार से ज़्यादा केस आए हैं। ये एक दिन में फ्रांस में सबसे ज़्यादा केस हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आ चुकी है। जब पहली लहर चरम पर थी तब सबसे ज़्यादा क़रीब 7500 केस एक दिन में आए थे और अब 52 हज़ार से ज़्यादा। यानी संक्रमण की पहली लहर से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक। दरअसल, यूरोप के कई देशों में दूसरी लहर आ गई है। अमेरिका में भी संक्रमण काफ़ी तेज़ी से बढ़ने लगा है। अब भारत में संक्रमण के मामले 50 हज़ार से नीचे आकर क़रीब 45 हज़ार पर पहुँच चुके हैं, यानी भारत में अब हर रोज़ संक्रमण के मामले उतने आ रहे हैं जितने जुलाई के तीसरे हफ़्ते में आ रहे थे। तो क्या यूरोप में दूसरी लहर भारत को अभी भी पहले की तरह ही सावधान रहने का संकेत नहीं देती है?