रूस ने यूक्रेन पर जिस तरह से जोरदार हमला बोल दिया है उससे आम लोगों के लिए अपनी जान बचाना बेहद मुश्किल हो गया है। यूक्रेन से आ रही तसवीरों और वीडियो से पता चलता है कि लोग मेट्रो स्टेशनों-बंकरों में छुप कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी हैं जो लगातार केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें यहां से सुरक्षित निकाल लिया जाए।
रूस-यूक्रेन युद्ध: जान बचाने के लिए बंकरों-मेट्रो स्टेशनों में छिपे लोग
- दुनिया
- |
- 25 Feb, 2022
जिस तरह रूस और यूक्रेन की सेनाएं आमने-सामने हैं और भयंकर युद्ध चल रहा है, उससे आम लोग वहां बुरी तरह फंस गए हैं और उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल पाना भी बेहद कठिन है।

रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से ही गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने देश को छोड़ना शुरू कर दिया था। इस वजह से यूक्रेन में कई सड़कों पर भयंकर जाम लग गया था और एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें लग गई थीं।
लोग बड़ी संख्या में सुपर मार्केट्स में भी पहुंचे थे जिससे वे आने वाले कुछ दिनों के लिए खाने-पीने का सामान जुटा सकें।