रूस ने यूक्रेन पर जिस तरह से जोरदार हमला बोल दिया है उससे आम लोगों के लिए अपनी जान बचाना बेहद मुश्किल हो गया है। यूक्रेन से आ रही तसवीरों और वीडियो से पता चलता है कि लोग मेट्रो स्टेशनों-बंकरों में छुप कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय भी हैं जो लगातार केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें यहां से सुरक्षित निकाल लिया जाए।