ऐसे समय जब भारत में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपए प्रति लीटर पार कर गई और उपभोक्ताओं ने चूँ तक नहीं की, बल्कि सरकार समर्थक लोगों ने इसे उचित ठहराने के कई तर्क गढ़ लिए, पड़ोस के ही देश कज़ाख़स्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की क़ीमत बढ़ने पर इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ कि सरकार सांसत में है।