लॉकडाउन फेल, अर्थव्यस्था चौपट, क्या करेगी सरकार?
- वीडियो
 - |
 
- |
 - 11 May, 2020

 
कोरोना संकट से निपटने के मामले में सरकार दिशाहीनता की शिकार है और दुविधाग्रस्त भी। इसीलिए साफ़ दिख रहा है कि वह न तो कोरोना पर काबू पा पा रही है और न ही अर्थव्यवस्था को सँभालने में सफल हो पा रही है। लॉकडाउन के पचास दिन बाद का आकलन बताता है कि कोरोना संक्रमण अब और तेज़ी से फैल रहा है, उसकी रफ़्तार बढ़ती ही जा रही है। इसका मतलब है लॉकडाउन फेल हो गया है और इसके लिए और कोई नहीं सरकार ही ज़िम्मेदार है। सवाल उठता है कि ऐसे में सरकार क्या कर रही है और क्या करेगी?

























