केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। गडकरी ने कहा कि टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस अहम फैसले को लिया है।
कार में बैठे सभी लोगों को लगानी होगी सीट बेल्ट: गडकरी
- देश
- |
- 7 Sep, 2022
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद ही यह माना जा रहा था कि कार में पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए भी सीट बेल्ट लगाने को लेकर कोई सख्त फैसला सरकार की ओर से हो सकता है।

बता दें कि 4 सितंबर को साइरस मिस्त्री का महाराष्ट्र में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। यह हादसा डिवाइडर पर कार के टकराने की वजह से हुआ था। उस वक्त कार में कुल 4 लोग सवार थे और इसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनीति व कारोबार जगत से जुड़े तमाम बड़े लोगों ने साइरस मिस्त्री के निधन पर दुख जताया था।
गडकरी ने कहा है कि सरकार के फैसले का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना देना होगा। उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस फैसले को 3 दिन के भीतर लागू कर दिया जाएगा।