बेहद सख़्त लॉकडाउन के कारण काम-धंधों पर जो मार पड़ी है, उस वजह से बड़ी संख्या में नौकरियां भी गई हैं। इस वजह से बेरोज़गारी बेतहाशा बढ़ रही है और लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं। नौकरियां जाने की आ रही ख़राब ख़बरों के बीच ऐसी ही एक और ख़बर सामने आई है।
सीएमआईई ने कहा- मई से अगस्त के बीच गई 66 लाख प्रोफ़ेशनल्स की नौकरियां
- अर्थतंत्र
- |
- 18 Sep, 2020
बेहद सख़्त लॉकडाउन के कारण काम-धंधों पर जो मार पड़ी है, उस वजह से बड़ी संख्या में नौकरियां भी गई हैं।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी यानी सीएमआईई ने बताया है कि मई से अगस्त के बीच 66 लाख प्रोफ़ेशनल्स को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा। इनमें इंजीनियर, फ़िजिशियन, टीचर्स शामिल हैं। सीएमआईई ने कहा है कि 2016 के बाद से रोज़गार की दर सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है।
सीएमआईई का कहना है कि मई से अगस्त, 2019 के बीच देश में 1.88 करोड़ प्रोफ़ेशनल्स काम कर रहे थे लेकिन मई से अगस्त, 2020 के बीच यह संख्या 1.22 करोड़ रह गयी।