loader
मंत्री नितेश राणे

महाराष्ट्रः क्या नाकामियों को छिपाने के लिए 'झटका मटन' विवाद खड़ा किया गया

महाराष्ट्र में अब मटन की सियासत ने नया रंग ले लिया है। 'हलाल मटन' और 'झटका मटन' को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी नेता और राज्य के बंदरगाह एवं मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने लोगों से 'मल्हार सर्टिफिकेशन' को अपनाने की अपील की। 
मल्हार सर्टिफिकेशन एक हिंदू खटीक समुदाय द्वारा संचालित एजेंसी है, जो हलाल सर्टिफिकेशन के समानांतर 'झटका मटन' के लिए प्रमाणन प्रदान करती है। इस एजेंसी ने अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की है।

ताजा ख़बरें

वेबसाइट के अनुसार, "मल्हार झटका मटन और चिकन विक्रेताओं के लिए एक प्रमाणित मंच है। यह सुनिश्चित करता है कि बकरी और भेड़ का मांस हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार बलि देकर तैयार किया जाए, जो ताजा, स्वच्छ, लार से मुक्त और किसी अन्य जानवर के मांस से मिश्रित न हो। यह मांस केवल हिंदू खटीक समुदाय के विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध है।" वहीं, हलाल प्रक्रिया में पहले जानवर का खून निकाला जाता है।

नितेश राणे ने इसे हिंदू समुदाय के लिए बड़ा कदम बताते हुए कहा, "हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मल्हार सर्टिफिकेशन शुरू किया गया है। इसके जरिए हमें अपनी मटन की दुकानें मिलेंगी, जहां 100 प्रतिशत हिंदू समुदाय की मौजूदगी होगी और मांस बेचने वाला भी हिंदू होगा। कहीं भी मटन में मिलावट नहीं मिलेगी। इससे हिंदू समुदाय के युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।" राणे ने आगे कहा, "मल्हार सर्टिफिकेशन का अधिक से अधिक इस्तेमाल होना चाहिए और हिंदुओं को बिना मल्हार सर्टिफिकेशन वाली दुकानों से मटन नहीं खरीदना चाहिए। मैं लोगों से यह अपील करता हूं। जय श्री राम।"

हलाल के खिलाफ संगठित अभियान

पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी शासित कई राज्यों में दक्षिणपंथी समूहों ने हलाल मांस के खिलाफ अभियान चलाया है। पिछले साल सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष रंजीत सावरकर, जो विनायक दामोदर सावरकर के पौत्र हैं, ने कहा था, "आज हलाल सर्टिफिकेशन के जरिए धार्मिक प्रभाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।" इसके जवाब में स्मारक ने 'ओम सर्टिफिकेशन' शुरू किया था, जो मंदिरों के आसपास व्यापार करने वाले हिंदू व्यापारियों के लिए आवश्यक बताया गया। यूपी में योगी सरकार ने हलाल प्रमाणित वस्तुओं के खिलाफ अभियान छेड़ा था।

नाकामियों को छिपाने का बहानाः विपक्ष ने इस मुद्दे को बीजेपी की नाकामियों को छिपाने की कोशिश करार दिया है। एनसीपी (एसपी) नेता और पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने तंज कसते हुए कहा, "बजट फ्लॉप हो गया है, इसलिए अब वे इस तरह के मुद्दे लेकर आए हैं। यह बस बचकाना है।"
विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अब अपनी कमियों को छिपाने के लिए रोजाना सांप्रदायिक मुद्दे उठा रही है। उन्होंने कहा, "लाडकी बहना योजना के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन वे अन्य राज्यों में इसकी घोषणा कर रहे हैं। यहां से ध्यान बंटाने के लिए कभी औरंगजेब तो कभी झटका का मुद्दा लाते हैं।" 

सियासत या समाज का ध्रुवीकरण?

मल्हार सर्टिफिकेशन और हलाल मांस को लेकर यह बहस महाराष्ट्र में सामाजिक और सियासी ध्रुवीकरण को और गहरा कर सकती है। जहां बीजेपी इसे हिंदू समुदाय के सशक्तिकरण से जोड़ रही है, वहीं विपक्ष इसे जनता का ध्यान भटकाने की रणनीति बता रहा है। सवाल यह है कि क्या यह वास्तव में समुदाय के हित में है या सिर्फ वोटों की राजनीति का नया हथियार? 

(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें