एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रपति बनने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह राष्ट्रपति बनने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं। पवार ने कहा कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उनके राष्ट्रपति बनने को लेकर विपक्ष के नेताओं के साथ लॉबीइंग कर रहे हैं लेकिन यह पूरी तरह से निराधार है और इस ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के साथ उनकी मुलाक़ात गैर-राजनीतिक है।
मैं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं हूँ: शरद पवार
- राजनीति
- |

- |
- 15 Jul, 2021


एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राष्ट्रपति बनने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वह राष्ट्रपति बनने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं।
पिछले काफी समय से राजनीतिक गलियारों में यह ख़बर खूब सुर्खियां बटोर रही थी कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर शरद पवार को राष्ट्रपति बनाने को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।




























