उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक मुसलिम किशोर का आरोप है कि कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ न बोलने पर उसकी देह में आग लगा दी। पीड़ित नाबालिग है और उसकी हालत गंभीर है। उसे वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन पुलिस उसके आरोपों को ग़लत बता रही है। नाबालिग का नाम ख़ालिद है और उसकी उम्र 17 साल है।
न्यूज़ चैनल 'आज तक' के मुताबिक़, नाबालिग ने कहा, ‘मैं कुछ लोगों के साथ दुधारी पुल पर टहलने गया था। वहाँ से 4 लोगों ने मुझे अगवा कर लिया। फिर उनमें से दो लोगों ने मेरे हाथ पकड़ लिए और उन्होंने मुँह ढक रखा था। मेरे ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर और माचिस जलाकर वे लोग भाग गए।'
‘जय श्री राम’ न बोलने पर जिंदा जलाने का आरोप, पुलिस ने नकारा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Jul, 2019
उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक मुसलिम किशोर का आरोप है कि कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ न बोलने पर उसे आग के हवाले कर दिया। पीड़ित नाबालिग है और उसकी हालत गंभीर है।
