समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की। अखिलेश यादव की पार्टी ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से और हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर से मैदान में उतारा है। इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने राज्य की 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का नाम भी शामिल है, जो मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस तरह सपा ने अभी तक 27 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा यूपी के लिए कर दी है।