कन्नौज के इत्र कारोबारी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर-दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सपा से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुला लेते हैं।उन्होंने कहा कि कन्नौज की अपनी पहचान इत्र की रही है, कन्नौज इत्र की राजधानी है, यह सुगंध की राजधानी है। अखिलेश यादव ने फिर से साफ किया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन का सपा से कोई संबंध नहीं है।
छापेमारी पर सपा बोली- जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब
- उत्तर प्रदेश
- |
- 31 Dec, 2021
आयकर विभाग ने पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के मुंबई, दिल्ली सहित कई ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की है। सपा ने कहा है कि डरी हुई बीजेपी द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है।
