इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने तीन बंधकों को "खतरा" समझकर गोली मारकर हत्या कर दी। अमेरिका ने इजराइल से गजा में संयम बरतने को कहा है।
ग़ज़ा में इज़राइल ने अपने ही 3 बंधकों की हत्या कर दी, कहा- गलती से मारा
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

गजा में इजराइली सेना ने अपने ही तीन बंधकों को मार डाला। शजैया इलाके में हुई इस घटना के बाद इजराइली सेना और प्रधानमंत्री नेतन्याहू सफाई दे रहा हैं। इजराइल में नेतन्याहू का विरोध बढ़ रहा है। इजराइल-हमास युद्ध को ढाई महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इजराइल ने यूएन की युद्ध विराम की सभी कोशिशों को नजरन्दाज कर दिया है।



























