रूस का एक टीवी समाचार चैनल टीवी रेन (Dozhd) सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इसकी ज़बरदस्त वाहवाही हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि लाइव प्रसारण के दौरान ही टीवी चैनल के पूरे स्टाफ़ ने इस्तीफा दे दिया। टीवी चैनल संस्थापक से लेकर सामान्य कर्मचारी तक। वजह जानकर आप चौंक जाएँगे! इस रूसी चैनल के यूक्रेन युद्ध पर कवरेज से रूसी अधिकारी ग़ुस्से में थे और कार्रवाई भी कर चुके थे।