रूस का एक टीवी समाचार चैनल टीवी रेन (Dozhd) सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इसकी ज़बरदस्त वाहवाही हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि लाइव प्रसारण के दौरान ही टीवी चैनल के पूरे स्टाफ़ ने इस्तीफा दे दिया। टीवी चैनल संस्थापक से लेकर सामान्य कर्मचारी तक। वजह जानकर आप चौंक जाएँगे! इस रूसी चैनल के यूक्रेन युद्ध पर कवरेज से रूसी अधिकारी ग़ुस्से में थे और कार्रवाई भी कर चुके थे।
युद्ध के बीच रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ़ ने ऑन एयर इस्तीफ़ा क्यों दिया?
- दुनिया
- |
- 5 Mar, 2022
सरकारी नीतियों के ख़िलाफ़ जहाँ अधिकतर खड़े होने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं वहाँ रूस के एक टीवी समाचार चैनल के सभी कर्मचारियों ने इस्ताफ़ा दे दिया है। जानिए उन्होंने ऐसा क्यों किया।

चैनल ने अंतिम प्रसारण में 'युद्ध नहीं' घोषित करने के बाद इसके सभी कर्मचारियों ने लाइव प्रसारण के दौरान इस्तीफा दे दिया। यह फ़ैसला तब लिया गया जब यूक्रेन युद्ध पर टीवी रेन के कवरेज को लेकर रूसी अधिकारियों ने इसके संचालन को निलंबित कर दिया था। चैनल ने बाद में एक बयान में कहा कि उसने ऑपरेशन 'अनिश्चित काल के लिए' निलंबित कर दिया है।