loader

हरियाणा में आरडब्लूए से उम्मीद बांध रही है भाजपा

फैसला हालांकि चुनाव आयोग का है लेकिन उसने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के हाथ में एक सुविधा पकड़ा दी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत जैसे बड़े शहरी इलाकों की बहुमंजिली रिहाइशी इमारतों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मुमकिन है कि वोटिंग का समय आते-आते इस सूची में पंचकूला भी जुड़ जाए। इसके पीछे की सोच यह है कि इन इमारतों में रहने वालों को वोट डालने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े।
ये ऐसे इलाके हैं जिनके बारे में यह धारणा बनती जा रही है कि वहां वोटर वोट डालने को लेकर आमतौर पर उदासीन रहते हैं। गांवों के मुकाबले इन शहरी इलाकों में वोट प्रतिशत काफी कम भी रहता है। इसीलिए राजनीतिक दल सारा ध्यान गांवों पर ही देते हैं। चुनाव आयोग ने अपने फैसले के लिए शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की उदासीनता का तर्क ही दिया है।
ताजा ख़बरें
दिलचस्प बात यह है कि इन्हीं शहरी इलाकों को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। इन बहुमंजिली इमारतों में रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशंस यानी आरडब्लूए में घुसपैठ बनाने में पिछले कुछ समय में भाजपा ने कामयाबी हासिल की है। इन आरडब्लूए के व्हाट्सएप ग्रुप भाजपा के प्रचार और कुप्रचार को फैलाने का सबसे बड़ा जरिया बन चुके हैं। लेकिन दिक्कत यही है कि यह समर्थन जितना बड़ा दिखता है उतना यह वोटों में बदल नहीं पाता। यह एक ऐसी समस्या है जिसके सामने भाजपा की बहुप्रचारित पन्ना प्रमुख जैसी प्रबंध व्यवस्थाएं भी एक हद से ज्यादा कामयाब नहीं हो पातीं।
पिछले दिनों हरियाणा के एक नेता ने एक यू-ट्यूब चैनल से कहा था कि शहरी क्षेत्रों के हाउसिंग कांप्लैक्स में जो लोग रहते हैं वे ज्यादातर राज्य के बाहर के हैं। हालांकि वे वोटर यहां के ही हैं। स्थानीय नेताओं से उनका संपर्क नहीं बन पाता। वे ज्यादातर टीवी पर राष्ट्रीय मुद्दों को देखते हैं और उसी के हिसाब से वोट भी देते हैं।
भाजपा अब इसी स्थिति में संभावनाएं ढूंढ रही है। यहां एक और चीज पर ध्यान देना जरूरी है कि भाजपा ने अभी तक हरियाणा चुनाव के लिए कोई चेहरा तय नहीं किया। यही माना जा रहा है कि हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही भाजपा का चुनावी चेहरा होंगे। उम्मीद की जा रही है कि कम से कम शहरी मतदाताओं में यह दांव असर दिखाएगा। 
हरियाणा से और खबरें
लेकिन अगर हम अभी कुछ ही महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव को देखें तो उसमें हरियाणा के शहरी मतदाताओं ने भी भाजपा का साथ नहीं दिया। उस समय से हरियाणा में बड़े स्तर पर जो चुनावी समीकरण बन रहे हैं उनमें चुनाव आयोग का यह फैसला भाजपा की बहुत मदद कर पाएगा यह उम्मीद नहीं है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
हरजिंदर
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें