भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत शुक्रवार को भारतीय नौसेना को मिल गया है। 45000 टन के वजन वाले इस युद्धपोत को 20000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम में इसे नौसेना को सौंपा। इस युद्धपोत को समंदर में भारत का महाबली माना जा रहा है।