उत्तर प्रदेश के एक और शहर को मेट्रो मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इसके पहले चरण का लोकार्पण किया। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने एक और बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है।
कानपुर को मिली मेट्रो, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
- उत्तर प्रदेश
- |
- 28 Dec, 2021
उत्तर प्रदेश के एक और शहर को मेट्रो मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इसके पहले चरण का लोकार्पण किया।

इससे पहले आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कानपुर भारत के उन चुनिंदा शहरों में से है, जो इतनी विविधता से भरे हैं।
मोदी ने कहा कि सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक, इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की, उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण भी किया।