लखनऊ में रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना हजरतगंज इलाक़े में हुई है। बताया जाता है कि घटना के वक्त रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक पर थे। इस दौरान उनके साथ उनका भाई भी था। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। पिछले साल लखनऊ में ही हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।