अजनाला प्रकरण के बाद पंजाब में दो नाम बहुतेरी चर्चा हासिल कर रहे हैं। एक, संत जरनैल सिंह भिंडारांवाला और दूसरा, अमृतपाल सिंह खालसा। स्वाभाविक सवाल है कि दोनों में क्या समानता है? पहली यह कि दोनों अलगाववाद का रास्ता अख्तियार करते हुए अलहदा 'खालिस्तान' के लिए पुरजोर रहे। दूसरा, दोनों ने गर्मपंथी पंथक सियासत के जरिए अपने-अपने तईं हुकूमत को खुली चुनौती देते हुए अपने बचाव के लिए 'धर्म' का खुला इस्तेमाल किया।

अमृतपाल सिंह खालसा और जनरैल सिंह भिंडरावाला
पंजाब में धार्मिक चोला पहनकर सामने आए अमृतपाल सिंह खालसा खुद का जनरैल सिंह भिंडरावाला का अवतार बता रहा है। वो भी भिंडरावाला की तरह खालिस्तान की बात कह रहा है। दोनों और क्या समानताएं हैं, बता रहे हैं पत्रकार अमरीकः




































