अमेरिका और ब्रिटेन ने भारत से आग्रह किया कि वो कनाडा पर भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने पर जोर न दे। दोनों देशों ने सिख अलगाववादी की हत्या पर विवाद के बीच कनाडा द्वारा 41 राजनयिकों को बाहर निकालने पर चिंता जताई। जून में कनाडा के वैंकूवर में कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगा था। भारत ने आरोप से इनकार किया है। हालांकि भारत ने निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था और उस पर इनाम भी था। इधर कई खालिस्तानी नेताओं की मौत विदेश में हुई है।
कनाडा विवादः भारत पर यूएस और ब्रिटेन क्यों बना रहे दबाव
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत-कनाडा संबंध बिगड़ते ही जा रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने भारत-कनाडा विवाद में हस्तक्षेप किया है। यूएस और यूके भारत पर दबाव बना रहे हैं कि भारत अपने संबंध कनाडा से न बिगाड़े। लेकिन ऐसा यूएस और यूके क्यों कर रहे हैं...

पीएम मोदी यूएस राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम के साथ। ये तस्वीर जी20 के दौरान की है।