loader

बेरोज़गारी के मुद्दे को ‘अदृश्य’ करने से विस्फोटक होगा युवा आक्रोश!

अब तक की जाँच से यह साफ़ हो गया है कि 13 दिसंबर में संसद में घुसकर नारेबाज़ी करने वाले युवा और उनके साथियों का न कोई आपराधिक रिकॉर्ड है और न ही वे किसी संगठन के कार्यकर्ता हैं। इनमें से ज़्यादातर उच्च शिक्षित बेरोज़गार हैं और देश के हालात से चिंतित हैं। भगत सिंह को अपना आदर्श मानने वाले इन युवाओं को अच्छी तरह पता था कि पकड़े जाने पर उनके साथ क्या होगा और वे मानसिक रूप से इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार होकर संसद में गये।

इस घटना के बाद ज़्यादातर लोगों ने यह कहकर सुकून जताया कि आरोपित लड़के ‘मुसलमान’ नहीं हैं वरना बीजेपी पूरे देश में किस कदर सांप्रदायिक उन्माद फैलाती, उसकी महज़ कल्पना की जा सकती है। संसद परिसर में ‘तानाशाही मुर्दाबाद’ और ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने वाले इन युवाओं के प्रति एक तरह की सहानुभूति भी देखी जा रही है। उनके घर वालों ने भी कहा है कि वे बेरोज़गारी से परेशान थे और दूसरे जानने वाले भी उन्हें शरीफ़ और पढ़े-लिखे नौजवान ही बता रहे हैं। अपने बयानों के लिए चर्चित रहने वाले जस्टिस मार्कंडेय काटजू सहित तमाम लोगों ने इन ‘दिग्भ्रमित’ युवाओं के साथ नरमी से पेश आने की अपील की है, हालाँकि पुलिस ने उन पर यूएपीए की धारा लगाकर उन्हें आतंकवादियों के समकक्ष रख दिया है।

ताज़ा ख़बरें

इसमें कोई शक़ नहीं कि इन नौजवानों ने अपने दुस्साहस से देश भर मे सनसनी फैला दी, लेकिन वे शायद भूल गये कि यह 1929 नहीं 2023 है। 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने ‘बुलेट की जगर बैलेट’ की नीति पर चलते हुए असेंबली में नुकसान न पहुँचाने वाले बम फेंके थे। उनका इरादा गिरफ्तारी देकर अपने विचारों को फैलाने और आज़ादी के सवाल की गंभीरता को चर्चा में लाना था। उस समय चली अदालती कार्यवाही की रिपोर्टिंग के ज़रिए मीडिया ने ये किया भी था। भगत सिंह जनमानस में छा गये थे। लेकिन 2023 में हालात उलट हैं। मीडिया का बड़ा हिस्सा किसी अपराध-कथा की तरह इस घटना की रिपोर्टिंग कर रहा है। ‘मास्टरमाइंड की तलाश’ से लेकर ‘राष्ट्रविरोधी कनेक्शन’ जैसी बातें सुर्खियों में है। अगर नहीं है तो बेरोज़गारी का वो मुद्दा जिसे केंद्र में लाने के लिए इन युवाओं ने ऐसी सनसनीख़ेज़ घटना को अंजाम दिया।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इस घटना को नौजवानों की हताशा और बेरोज़गारी और बढ़ती महँगाई से जोड़ा है लेकिन मीडिया में ऐसी बातों के लिए अब खास जगह नहीं है। विभाजनकारी मुद्दों को छोड़कर वह बेरोज़गारी पर चर्चा करेगा और दस साल पहले हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के वायदे के साथ सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठायेगा, यह सवाल ही हास्यास्पद हो चुका है। लेकिन ये शुतुरमुर्गी रवैया देश पर भारी पड़ सकता है। 

बेरोज़गारों के सवाल को अदृश्य कर देने से बेरोज़गार अदृश्य नहीं हो सकते हैं। उनके अंदर पलता गुस्सा किसी बड़े विस्फोट को जन्म दे सकता है। यह खतरा इसलिए भी बड़ा है क्योंकि भाजपा सरकार के दौर में अहिंसक आंदोलनों को भी देशद्रोही करार दिया जाता है और मीडिया भी उनकी ओर से आँख फेरे रहता है। यह नहीं भूलना चाहिए कि अहिंसक आंदोलनों की उपेक्षा ही हिंसक आंदोलन को जन्म देती है।
मोदी सरकार बेरोज़गारी को घटाकर दिखाने के लिए आंकड़ों में जमकर हेराफेरी करती है फिर भी हक़ीक़त कहीं न कहीं से सामने आ ही जाती है। यह स्पष्ट है कि योग्यतानुसार काम मिलने की संभावना लगातार कम होती जा रही है जिससे युवाओं में हताशा बढ़ रही है।
सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अखिल भारतीय स्तर पर बेरोज़गारी दर अक्टूबर में बढ़कर 10.05 फीसदी के स्तर पर पहुँच गयी है जो मई 2021 के बाद सबसे ज़्यादा है। साफ़ है कि अर्थव्यवस्था के विस्तार को लेकर सरकार चाहे जितनी ढोल पीटे, रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। ‘लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट’ में गिरावट इसका सबूत है। 2016-17 में यह दर 46.2 फीसदी थी जो 2022-23 में घटकर 39.5 फीसदी रह गयी।  बेरोज़गारी दर 7.6 फीसदी हो गयी है और 15-60 साल की उम्र वालों में 60 फीसदी लोगों ने काम खोजना भी बंद कर दिया है। ये एक गंभीर स्थिति है जो बड़े स्तर पर सामाजिक अव्यवस्था को जन्म दे सकती है। संसद में हुई घटना तो सिर्फ़ बानगी है।
विचार से ख़ास

नौजवानों की हताशा उनमें आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति से भी समझा जा सकता है। फरवरी 2022 में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एनसीआरबी के आँकड़ों के आधार पर बताया था कि 2018 से 2020 के बीच बेरोज़गारी के कारण 9140 युवाओं ने आत्महत्या की थी। किसी भी संवेदनशील समाज के लिए इसे खतरे की घंटी की तरह लेना चाहिए। यह मसला चुनावी जीत-हार के विमर्श से अधिक ध्यान देने की माँग करता है।

संसद के अंदर घुसे सागर शर्मा की सोशल मीडिया में वायरल डायरी के एक पन्ने में लिखा है, 'मैं केवल अपने देश के लिए और इसकी पूर्ण स्वतंत्रता के लिए काम करता हूं। बलात्कार, भ्रष्टाचार, भूख, हत्या, अपहरण, तस्करी, धर्म के लिए लड़ाई जैसी चीजें देश के हित के खिलाफ हैं। मैं अमीर नहीं हूं, मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मुझे कुछ ऐसे दोस्तों की जरूरत है जो देश के लिए काम करने के प्रति ईमानदार हों।“

ग़ौर करें तो इन पंक्तियों में भगत सिंह का वह ऐतिहासिक ऐलान झलक रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि “हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक मनुष्य द्वारा मनुष्य के शोषण का हर स्वरूप खत्म नहीं हो जाता। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लूटने वाले गोरे हैं या काले।“

सम्बंधित खबरें

संसद में इस तरह घुसने की सज़ा इन नौजवानों को मिलेगी इसमें संदेह नहीं, लेकिन इनके सवालों की अनदेखी हुई तो सज़ा पूरी व्यवस्था भुगतेगी, इसमें भी संदेह नहीं है। इन युवाओं ने संसद में जो रंगीन धुआँ छोड़ा था, वह अब छँट चुका है। बेहतर है कि बेरोज़गारी के मुद्दे पर पूरी संसद गंभीरता से विचार करे वरना इस धुएँ को सड़क पर फैलने से कोई रोक नहीं सकता।

(लेखक कांग्रेस से जुड़े हैं)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पंकज श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

विचार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें