6 दिसंबर 1992 से आगे केंद्र में बीते 32 सालों में 11 सरकारें बनीं। इतनी ही सरकारें उत्तर प्रदेश में भी बनीं। दिल्ली और यूपी में बीजेपी के नेतृत्व में छह-छह सरकारें रहीं। जबकि, केंद्र में वीपी सिंह की और यूपी में मायावती की सरकार में बीजेपी शामिल भी रही। 2019 में राम मंदिर पर फैसला आने और 2024 में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद भी ‘बाबरी मस्जिद’ जिन्दा है। जमींदोज होकर भी जिन्दा है। विवादित स्थान से स्थानापन्न होने के बावजूद किसी नए स्थान पर बाबरी मस्जिद प्रतिष्ठित नहीं हुई है। फिर भी यह जिन्दा है!