ममता बनर्जी ने जैसे ही खुद को ‘शांडिल्य’ गोत्र का बताते हुए अपना असली गोत्र मां, माटी, मानुष बताया, चुनावी फिजां की तपिश अचानक तेज हो गयी। गोत्र, जाति, धर्म की राजनीति करने वाले बेचैन हैं कि ममता बनर्जी क्या उनकी राह पकड़ रही हैं?
केजरीवाल की राह पर चलकर ममता जीतने जा रही हैं बंगाल का चुनाव?
- पश्चिम बंगाल
- |

- |
- 1 Apr, 2021


ममता बनर्जी ने जैसे ही खुद को ‘शांडिल्य’ गोत्र का बताते हुए अपना असली गोत्र मां, माटी, मानुष बताया, चुनावी फिजां की तपिश अचानक तेज हो गयी। गोत्र, जाति, धर्म की राजनीति करने वाले बेचैन हैं कि ममता बनर्जी क्या उनकी राह पकड़ रही हैं?
वे ममता बनर्जी पर अचानक आक्रामक भी हो गये हैं। वहीं ऐसी राजनीति के विरोधी रहे लोग ममता को ओर चौंकाने वाली नज़र से घूरते हुए सवाल दाग रहे हैं। कहने का अर्थ यह है कि ममता बनर्जी को दोनों ओर से सवालों का सामना करना पड़ रहा है।



























