गलवान घाटी में भारत की मुठभेड़ चीन से हुई, लेकिन देखिए कि आजकल दंगल किनके बीच हो रहा है। यह दंगल हो रहा है बीजेपी और कांग्रेस के बीच। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर इतने जमकर हमले किए जितने भारतीय और चीनी नेताओं ने भी एक-दूसरे पर नहीं किए।
क्या किसी नेता में इतना दम है कि दान देने वाले को डाँट लगाए?
- विचार
- |

- |
- 10 Jul, 2020


इन ट्रस्टों का काम निरंकुश चलता रहे, इसीलिए इनमें अपने पारिवारिक सदस्यों और जी-हुजूरियों को भर लिया जाता है। यह क़ानूनन अनिवार्य किया जाना चाहिए कि इन ट्रस्टों की आमदनी और खर्च का संपूर्ण विवरण हर साल सार्वजनिक किया जाए और किसी भी ट्रस्ट में एक परिवार का एक ही आदमी रखा जाए।


























