जन्म से कश्मीरी पंडित प्रो. निताशा कौल के लिए ये वाक़ई ‘नया और अविश्वनीय’ भारत है। लंदन के ‘वेस्टमिंस्टर विश्वविद्याय में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी’ की प्रमुख प्रो. निताशा कौल 23 फ़रवरी को बेंगलुरु के हवाई अड्डे पर उतरी थीं। उन्हें कर्नाटक सरकार ने ‘भारत में संविधान और एकता’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन ‘दिल्ली के आदेश’ का हवाला देते हुए आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें हवाई अड्डे से निकलने नहीं दिया। वे 24 घंटे तक ‘होल्डिंग सेल’ में रखी गयीं जहाँ वे खाना-पानी और कंबल के लिए भी तरस गयीं। आव्रजन अधिकारियों ने उन पर आरएसएस विरोधी होने को लेकर ताने कसे और फिर बिना कारण बताये वापस लंदन भेज दिया गया।