जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद तमाम सियासी दलों के नेता इस इलाके में पहुंच रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जहांगीरपुरी पहुंचा हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कांग्रेस नेताओं को संवदेनशील इलाके में नहीं जाने दिया। कांग्रेस ने कहा है कि गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता पहुंचे जहांगीरपुरी, कहा- हुई एकतरफा कार्रवाई
- दिल्ली
- |
- 21 Apr, 2022
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद राजधानी की सियासत गर्म हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी के बाद कांग्रेस के नेता इस इलाके में पहुंचे और दोनों के ही निशाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे।

प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सहित तमाम बड़े नेता शामिल थे।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जहांगीरपुरी में एकतरफा कार्रवाई हो रही है। कई मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं लेकिन बुलडोजर की कार्रवाई उस जगह हो रही है जहां मामला संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के लिए गृहमंत्री और एलजी के दरवाजे खुले हुए हैं और गरीबों के मकानों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया।