मुंबई के ठाणे जिले में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक रेल हादसे ने शहर को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में अत्यधिक भीड़भाड़ वाली कसारा लोकल ट्रेन से गिरकर पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने सरकार और रेलवे पर निशाना साधा व रेलवे को असुरक्षा और अव्यवस्था का प्रतीक बताया है। विपक्षी नेताओं ने रेलमंत्री के इस्तीफ़े की मांग की है। आलोचनाओं के बीच ही भारतीय रेलवे ने घोषणा की कि मुंबई उपनगरीय क्षेत्र की सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाज़ा बंद करने की व्यवस्था लागू की जाएगी। इसी तरह की व्यवस्था मेट्रो ट्रेनों में होती है।