एक प्रतिष्ठित हिन्दी अखबार के  मुख्य पृष्ठ का ऊपरी आधा हिस्सा चार ऐसी खबरों से भरा था जिन्हे पढ़कर भारत के वर्तमान परिदृश्य को समझा जा सकता है। पहली खबर, ‘भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था: नरेंद्र मोदी’, दूसरी खबर, ‘मणिपुर में भीड़ ने फूँक डाले 30 मकान’, तीसरी खबर, मोदी ‘सरकार की कथनी और करनी में अंतर’ और चौथी खबर थी, ‘मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर’। 
प्रधानमंत्री की गारंटी पर भरोसा नहीं किया जा सकता
- विमर्श
- |
 
- |
- 29 Mar, 2025 

इससे अधिक हास्यास्पद, तर्कहीन और नकारात्मक बात क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री देश के विपक्ष पर देश के विकास को रोकने का आरोप लगाए। पत्रकार वंदिता मिश्रा का कहना है कि पीएम मोदी की गारंटियों पर अब और भरोसा नहीं किया जा सकता है। पढ़िएः
































