महाराष्ट्र में वोट चोरी का मुद्दा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अगस्त में उठाया था। उसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह कहकर खंडन किया था कि वो उनका डेटा नहीं है। राहुल गांधी ने पता नहीं कहां के डेटा का जिक्र किया था। अब महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने एक सुर में वोट चोरी के आरोपों को दोहराते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में 96 लाख यानी लगभग एक करोड़ लोगों के नाम फर्जी ढंग से जोड़े गए हैं। महाराष्ट्र के विपक्ष ने कहा कि अगर ये फर्जी नाम नहीं हटाए गए तो वे लोग 1 नवंबर को रैली करेंगे। जिसमें चुनाव आयोग की कारगुजारी का पर्दाफाश किया जाएगा।